भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी के ड्राइवर ने की आत्महत्या,

REPORT-JAVED CHAUDHARY/GHAZIABAD

गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना इलाके के वैशाली में बुलंदशहर के डिबाई से भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी के ड्राइवर ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, सुबह जब अन्य सर्वेंट द्वारा दरवाजा खुलवाया गया तो दरवाजा नहीं खुलने पर इसकी सूचना भाजपा विधायक को दी गई।

भाजपा विधायक द्वारा मौके पर पहुंचकर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

लगाई फांसी

ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम का है जहां वैशाली में बुलंदशहर के डिबाई से भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी द्वारा एक फ्लैट लिया गया है। और दिल्ली से नजदीक होने के चलते यहां पर कभी-कभी ठहर जाया करती है। इस मामले में भाजपा विधायक ने बताया कि रात को 10:40 पर ड्राइवर से बात हुई थी कि सुबह उन्हें दिल्ली जाना है और सुबह पता चला कि उस ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली।

बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, लाठी डंडो सहित चली गोलियां,तीन घायल

इस मामले की सूचना अन्य सर्वेंट द्वारा मेरे पति को दी गई और बताया गया की ड्राइवर के कमरे का गेट नहीं खुल रहा है। जब हम लोग सुबह फ्लैट पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ड्राइवर का नाम जितेंद्र उर्फ जीतू है। जो डिबाई का ही रहने वाला है।

LIVE TV