
रिपोर्ट:-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के विचोला कुंदरकी गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब ईट भट्टे के निकट खाली प्लाट में एक अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा मिला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कहा जा रहा है वृद्ध की हत्या ईंट से कुचल कर की गई है।
दरअसल बिलारी थाना क्षेत्र के विचोला गांव के निकट मार्ग के किनारे ईंट भट्टा है। जैसे ही सुबह भट्टे पर तैनात चौकीदार भट्टे के निकट खेत की तरफ गया तो वहां एक वृद्ध का शव पड़ा मिला चौकीदार द्वारा शव पड़े होने की सूचना भट्टे मालिक को दी गई.
मौके पर पहुंचे भत्ते मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही शव को कब्जे में लिया और ग्रामीणों की मदद से उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की.
मुरादाबाद में ऑटो चालक ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार
काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई और पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। कहा जा रहा है बृद्ध की हत्या ईट से कुचलकर की गई है.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है जल्दी हत्या का खुलासा किया जाएगा।