
रिपोर्ट:- नफीस अली/मैनपुरी
मैनपुरी के एक मोहल्ले में एक मकान व जमीन का जमीन स्वामी ने दो बार बैनामा कर दिया जिससे दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया दबंग बचने कब्जा किए हुए लोगों को घर से निकालने के उद्देश्य गुंडागर्दी दिखाते हुए जान से मारने की नियत से फायर झोंक दी.
जिससे लोक तो बाल-बाल बच गए लेकिन एक गाय घायल हो गई घटना की रिपोर्ट कोतवाली में नामजद ओं के विरुद्ध दर्ज कराई गई है इस संबंध में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूरा मामला मैनपुरी शहर के टीचर कॉलोनी का है इस कॉलोनी का निवासी रविंद्र सिंह ने एक टीचर से जमीन को खरीदा था टीचर उस समय बीमार चल रहे थे जिससे उसका बैनामा नहीं हो पाया था लेकिन टीचर के पुत्र ने उस जमीन का दबंग व्यक्तियों को जो बैनामा कर दिया हालांकि उस जमीन पर रविंद्र मकान बनाकर मैं परिवार के रह रहा है.
पुलिस ने किया 50 लाख की डकैती का खुलासा, डकैती करने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार
जिनको निकालने के लिए दबंग घर में घुसकर आए और गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर जान से मारने की नियत से सीधे फायर दाग दिए जैसे ग्रह स्वामी व अन्य परिवार के लोग बाल-बाल बचे वहां पड़ोस में बंधी गाय के गोली लगने से वह घायल हो गई.
घटना की रिपोर्ट ग्रह स्वामी रविंद्र ने पुलिस में नाम जनों के विरुद्ध दर्ज कराई है इस संबंध में पुलिस ने दो नाम जनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.