फिर प्याज के दाम में आया उछाल, राजधानी दिल्ली में 125 रूपये किलो हुआ दाम

जहाँ एक तरफ देश प्रदर्शन की आग में झुलस रहा है, वहीँ दूसरी ओर रही सही कसर प्याज के बढ़ते दामों ने पूरी कर दी है. बीते दिन राजधानी में प्याज का भाव 100 से बढ़कर 125 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गया. जो बेहद चिंता जनक है. ऐसे में आम आदमी ही नहीं एक अच्छी कमाई वाला भी इसे खरीदने को लेकर सौ बार सोच रहा है.

 प्याज के दाम

प्याज के साथ साथ आलू पर भी चढ़ा महंगाई का रंग-

सूत्रों की मानें तो अभी राजधानी में प्याज के साथ साथ आलू के दामों में भी उछाल आने की प्रबल उम्मीद हैं. जहाँ इसके बढ़ते दामों को लेकर सरकार के सारे टोटके फेल हो रहें वहीँ आम आदमी इस महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान दिख रहा है. जबकि केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के अनुसार, देशभर में सोमवार को प्याज का खुदरा भाव 35-180 रुपये प्रति किलो था.

वहीँ देश में सबसे बड़ी प्याज बिक्री मंदी लासलगांव महाराष्ट्र में भी प्याज के दाम 2000 रूपये प्रति कुंतल से लेकर 10000 प्रति कुंतल तक चल रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्याज का थोक भाव 50-140 रुपये प्रति किलो था.

प्रदर्शन की आग झेल रहा असम हुआ शांत, बहाल होंगी इंटरनेट सेवाएं, हटेगा कर्फ्यू

अफगानिस्तान से प्याज खरीद रुकने से बढे दाम-  

प्याज कारोबारियों की मानें तो अफगानिस्तान से बीते दिनों प्याज की खरीद रुकने के कारण ही प्याज के दामों में इतनी बढ़त दर्ज हुई है. हालांकि सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के  रास्ते देश में कुछ अफगानी प्याज आयात किया गया है. लेकिन ये बात कितनी सच है और कितनी अफवाह ये तो बाद में ही पता चलेगा.

LIVE TV