बिना हेलमेट चालन कटने पर दो युवकों ने किया जमकर हंगाम, एआरटीओ से पूछे ये सवाल
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिना हेलमेट चालान काटने के बाद युवक के अन्य लोगों के चालान न काटने के सवाल पर एआरटीओ और उसके कर्मचारियों के भी जमकर हंगामा दिनदहाड़े चौराहे पर हुआ इस हंगामे को देखने के लिए भीड़ जुट गयी और एआरटीओ व उनके कर्मचारी जबरन चालान काटे जाने वाले युवक को अपनी गाड़ी में ठूसने लगे।
यह हालात देख वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन मौके पर नगर के सीओ ने स्थिति संभाली और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर हंगामे को समाप्त किया।
युवक अंडरटेकिंग गवर्नमेंट सेक्टर में एक कंपनी में फोरमैन का काम करता है वह बाइक पर सवार होकर आ रहा था इस पर हेलमेट नहीं था इसलिए इसका हेलमेट का चालान काटा गया हेलमेट का चालान कटवाने के बाद जब इस युवक ने सवाल कर दिया अन्य बाइक सवार जो हेलमेट नहीं लगाए हैं उनका चालान क्यों नहीं किया जा रहा है।
तो बस यहीं से बखेड़ा खड़ा हो गया सारे के सारे इसी पर जुट गए और इस पर ही सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगने लगा जबरन बिना एफआईआर के ही युवक को गाड़ी में डालने का प्रयास हुआ हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई इसी बीच वहां से गुजर रहे सीओ मौके पर पहुंचे और हालात संभालने के लिए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया अभी भी सभी से पूछताछ चल रही है।
घरो से ऐसी चीजें चुराता है ये चोर कि पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर, करता है अजीब काम…
इस बाबत जब आए आर टी ओ प्रवर्तन आनंद निर्मल से इस वार्ता की तो उन्होंने कहा कि वह युवक सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहा था इसलिए कार्यवाही की जा रही है और ज्यादा सवाल जवाब बिना किये अपनी राह निकल गए ।