धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव जी का  550 वा प्रकाश पर्व…

लोकेशन  चम्पावत , उत्तराखंड

रिपोर्ट  अनुज कुमार शर्मा

 

चम्पावत जिले के गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब  में धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव जी का  550 वा प्रकाश पर्व, साथ ही आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ महूर्त पर भी मन्दिरों में पूजा अर्चना के साथ विविध कार्यक्रमो का आयोजन ।

 

 

गुरुनानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व  को चम्पावत जिले के  गुरुद्वारा श्री मीठा रीठा में धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न स्थानों से आये ग्रन्थियों  द्वारा गुरुद्वारा के दीवाने हाल में  गुरुग्रन्थ साहब के अखण्डपाठ की लड़ी पढ़ी गई साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा शबतकीर्तन का आयोजन किया गया, इससे पूर्व विभिन्न संगतों द्वारा   गुरुद्वारा  को दो कुन्तल से अधिक गैंदे के फूलों से सजाकर प्रकाशमान किया गया |

 

बुजुर्गों को ठगने वाले बदमाश हुआ गिरफ्तार…

वही कार्तिक पूर्णिमा  के अवसर पर  चम्पावत जिले के संगम तटो में श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाकर मन्दिरो में पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर जिले के लधून धुरा मन्दिर व नगरुघाट मन्दिरों में श्रद्धालुओ द्वरा  रात्रि जागरण के साथ साथ  देवरथो  के दर्शन किये गए, देवरथो  के आगमन के साथ ही इन स्थानों में  मेले का भी आयोजन किया गया ।

 

 

LIVE TV