वन कर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा , वजह हैं बेहद गंभीर…
रिपोर्ट – कान्ता पाल
लोकेशन – नैनीताल
धारचूला के युवक की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने पंगुट की वन रेंजर समेत अन्य कर्मचारियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटवारी अमित साह ने बताया धारचूला क्षेत्र के बुद्धि तहसील निवासी भास्कर सिंह ने तहरीर देकर वन रेंजर व उनके स्टाफ के कर्मियों पर बंधक बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया था।
वहीं भास्कर की तहरीर पर वन रेंजर और उनके स्टाफ कर्मियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने गालीगलौज करने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।
फ़र्ज़ी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे पिता-पुत्र, गिरफ्तार
आपको बता दे बीते दिनों धारचूला से नैनीताल घूमने आए युवक की वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में जंगल में घूमने और संदिग्ध बता कर पीट दिया इतना ही नहीं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा युवक को 2 दिन तक जंगल के रेस्ट हाउस बंधक बनाकर भी रखा। युवक ने बताया कि उसने नैनीताल के कुंज खड़क नामक पर्यटक स्थल के बारे में काफी सुना था।