
बॉलीवुड दुनिया के दबंग सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी की चौकाने वाली तस्वीरे सामने आई हैं । बतादें की मुन्नी अब इन चार सालों में इतनी बदल गयी हैं की सबको मुन्नी ने चौका कर रख दिया हैं ।
खबरों की माने तो सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है । इस फिल्म में ना केवल सलमान खान बल्कि मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा की भी खूब तारीफ हुई थी। वहीं फिल्म में मुन्नी की मासूमियत और हाथ उठाकर अपनी बात रखने का अंदाज हर किसी को बहुत पसंद आया था।
जहां ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म को रिलीज हुए 4 साल हो चुके हैं । इन 4 सालों में मुन्नी के लुक में काफी बदलाव आया है । एक नजर डालते हैं उनकी ताजा तस्वीरों पर । ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी अब 11 साल की हो चुकी हैं। जिस वक्त वह इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस वक्त वह महज 7 साल की थीं।
सलमान खान की मुन्नी काफी स्टाइलिश हो गई हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म से पहले हर्षाली कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इन सीरियल में ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ शामिल हैं।
दरअसल बजरंगी भाईजान फिल्म के लिए हर्षाली की बहुत तारीफ हुई थी। उन्होंने इस फिल्म के लिए स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड जीता था। ‘बजरंगी भाईजान’ के सेट पर हर्षाली खाली वक्त में सलमान खान और कबीर खान के फोन में बार्बी वाले गेम्स खेला करती थीं ।
जहां सलमान खान के साथ टेबल टेनिस भी खेलती थी।फिल्म में जब वो सलमान खान को फाइटिंग सीन या फिर इमोशनल सीन करते हुए देखती थीं तो खुद भी रोने लगती थीं। फिर सलमान उन्हें संभालते थे। जब भी हर्षाली को कोई सीन समझ नहीं आता तो वह सीधे कबीर खान के पास जाती थीं और उनसे सीन के बारे में पूछती थी।