दर्दनाक! बाइक और मैजिक की भिड़ंत में एक की मौत, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- नफीस अली

मैनपुरीः गांव से रिश्तेदारी में बाइक पर सवार होकर निमंत्रण में जा रहे बाइक पर सवारों की मैजिक और बाइक में भिड़ंत हो गई जिससे एक बीटीसी के छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक और गंभीर रूप से घायल हो , गया जिसे गंभीर अवस्था में आगरा उपचार के लिए भेजा है।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा बिछवा निवासी रंजीत अपने परिवार के ही भाई के साथ जनपद एटा के हिरौदी दावत मैं शामिल होने जा रहे थे जैसे ही वे कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफ पुर के समीप पहुंचे वैसे ही एटा की तरफ से आ रही मैजिक कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।

जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी के बीटीसी का छात्र रंजीत की मौके पर ही मृत हो गई जबकि अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया ।

इस बिमारी से पीड़ित व्यक्ति ने जिला मुख्यालय में पहुंचकर मांगी इच्छा मृत्यु, जानें पूरा मामला

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकुर को आनन-फानन में उपचार हेतु आगरा भेज दिया वही मृत रंजीत केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LIVE TV