पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय चोर गैंग गिरफ्तार

रिपोर्ट – NAFIS Ali

मैनपुरी – मैनपुरी की थाना भोगांव पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 4 शातिर चोरों को लाखों रुपये के चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है, चोरों को पकड़ने गई पुलिस के साथ चोरों की मुठभेड़ भी हुई है, पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 तमंचे और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

मामला मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के भनऊ मार्ग का है, पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है, ये चोर मैनपुरी जनपद भर में बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का काम करते थे, आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ आरोपियों की मुठभेड़ भी हुई, जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से 4 तमंचे और 8 जिंदा कारतूस के साथ ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 100 लीटर तेल के साथ 3 चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं, बरामद माल की कीमत 10 लाख से अधिक बतायी जा रही है, पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों ने मैनपुरी के अन्य स्थानों से भी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की घटना स्वीकार की है.

आरोपियों का बड़ा आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है, अपराधियो ने प्रदेश भर में सैकड़ों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।

चमोली में भगवान राम का राजतिलक, इसी के साथ रामलीला का हुआ सफल समापन

पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अंतरराज्यीय गैंगके सदस्य है ये नोयडा से लेकर पूरी यूं पी में बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का काम करतेहै ओर मैनपुरी जनपद भर में बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर चुके है आज ये4 चोरमुठभेड़ में गिरफ्तार किये हैं।

LIVE TV