चमोली में भगवान राम का राजतिलक, इसी के साथ रामलीला का हुआ सफल समापन

रिपोर्ट- PUSHKAR NEGI

चमोलीः दीवाली के अवसर पर अयोध्या में हुआ भगवान श्री राम चंद्र जी का राजतिलक राज्यभिसेख, 14 वर्षों के बनवास के बाद आज अयोध्या लौटे आये राम, विगत दस दिनों से जोशीमठ के में रामलिला मंचन का आयोजन चल रहा था।

जिस तरह मैदानी इलाकों में रावण दहन के साथ ही दशहरे में रामलीला का मंचन का सफल समापन होता है वही पहाड़ों में ठीक दीवाली के अवसर पर भगवान राम के राजतिलक के साथ रामलीला का समापन होता है ।

जिस तरह भगवान दीवाली का त्योहार रामचंद्र जी ने रावण को मारकर असत्य पर सत्य की विजय की थी ओर दीवाली के दिन भगवान बनवास से लौटकर अयोध्या पहुचे थे और अयोध्या में उनका राजतिलक हुआ था ।

कोर्ट से साक्षी महाराज ने बताई राम मंदिर मंदिर के निर्माण की तारीख, कही ये बात

यही परंपरा आज भी पहाड़ों में देखने को मिलती है पहाड़ की रामलीला में रावण दहन भले की नही होता लेकिन अंतिम दिवस की लिला में भगवान राम का राजतिलक होता है।

LIVE TV