Hariyana Result: हरियाणा में बन सकती है त्रिशंकु विधानसभा,जानें कौन होंगे चेहरे
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग तय हो चुके हैं। तस्वीर भी साफ हो चुकी है। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना साथ में सरकार बनाते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही हरियाणा में बीजेपी को करारा झटका लगा है। बीजेपी हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा भी नहीं पार कर पा रही है। इसलिए माना जा रहा है कि हरियाणा में कांगेस और जेजेपी सरकार बना सकती हैं।
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, वहीं हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को एक साथ मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में 60.46% और हरियाणा में 65.75% मतदान हुआ था.
उत्तराखंड के टिहरी की 45 जिला पंचायत सीटों के परिणाम घोषित, तीन सीटों पर निर्विरोध चुनाव
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सत्ता में तो आ रही है, लेकिन इस बार पिछली बार से कम सीटें हाथ लगी हैं. बीजेपी ने पिछले चुनाव में 122 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार 100 पर सिमटती दिख रही है. वहीं शिवसेना उसी 63 के आंकड़े पर अटकी है. वहीं, कांग्रेस-एनसीपी ने इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार किया है दोनों की जोड़ी 97 सीटों तक पहुंच रही है.