
REPORT-AMRIT LAL/BASTI
बस्ती जिले मे रात मे पैकौलिया पुलिस द्वारा पकडे गये गौवंश को लेकर जब पैकौलिया पुलिस रमना तौफिर गौशाला मे ट्रक लेकर पहुची तो पकोलिया पुलिस को ग्रामीणो के हाईबोल्टेज ड्रामें का सामना करना पडा, जिले के दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र मे रमना तौफिर गांव मे एक वृहद् गौशाला का निर्माण प्रशासन द्वारा कराया गया था.
जहाँ पर आवारा पशुओं को रखा जाता है लेकिन पैकोलिया पुलिस द्वारा पकडे गये गौ वंश से भरे ट्रक के जानवरो को छोड़ने पहुची तो इसकी जानकारी वहां के ग्रामीणो को हो गयी जिससे सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण गौशाला मे पहुच गये और पुलिस द्वारा लाये गये ट्रक मे गौ वंश को उतारने का विरोध करने लगे.
ग्रामीणो का आरोप था कि गौशाला मे बाऊड्री नही होने से गौशाला के जानवर हम लोगो की फसल को चौपट कर रहे है लोग रात के अधेरे मे गौशाला मे जानवर छोड़कर चले जाते है, गौशाला मे ना तो कोई स्थाई कर्मचारी की तैनाती है और ना ही कोई अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार है।
ऐसे मे यहा के जानवर हम लोगो के खेतो मे लगी फसल को खराब कर देते है। गौशाला मे सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणो के उग्र होने की सूचना जब पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को हुयी तो दो थाने की फोर्स को वह भेजा गया और मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने कडी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद ग्रामीण को समझा बुझा कर शांत कराया।
यूपी के बलिया में पुलिस की मॉक ड्रिल, सभी हथियारों में निकली खराबी
वही पैकोलिया पुलिस द्वारा गौ वंश से भरे ट्रक मे कुल 19 गौ वंश बाधे हुए थे जिनमे चार की मौत हो गई थी। मरे जानवरो को गौशाला मे उतार गया जिनका पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर पोस्टमार्टम कर दफन करवा दिया।
एएसपी पंकज ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे डायल 100 की सूचना पर पैकोलिया थाना क्षेत्र के परसा चौराहे के पास सेखुई गांव के पास से झाडीयो के पास खडे गौ वंश से भरे ट्रक संख्या यूपी 58 टी 0441 को पकडा गया था हालंकि मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। एसीडीम आशा राम वर्मा के आदेश पर ट्रक मे बाधे जानवरो को दुबौलिया थाना क्षेत्र के रमना तौफिर गांव के पास बनी बृहद गौशाला मे छोड़ दिया गया, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।