कमलेश तिवारी हत्याकांड! जल्द ही मिल सकते हैं बड़े सुराग, साजिशकर्ताओं से पूछताछ जारी

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ- 18 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या उनके ख़ुर्शीदबाग स्थित कार्यालय में दो शातिर अपराधियो ने कर दी थी।जिसके बाद कमलेश तिवारी के समर्थकों में भारी रोष है।

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या से पूरे प्रदेश का माहौल खराब हो सकता था।जिन दो लोगो ने कमलेश तिवारी की हत्या की उन संदिग्ध आरोपियों के नाम मोइनुद्दीन पठान शेख असफाक हुसैन है।

पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कई टीमें गठित की कमलेश तिवारी की हत्या वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। वही आज लखनऊ से गुजरात गई टीम आज तीनो संदिग्धों को लेकर एटीएस मुख्यालय लखनऊ पहुंची।

जहां पर तीनों आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है।इस दौरान नागपुर एटीएस ने हत्या के मास्टर माइंड आसिम को हिरासत में लेकर यूपी ats को जनकरी दी।

पुलिस ने किया हत्या का बड़ा खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार हथियार बरामद

वही हत्या करने वाले व हत्या का खुलासा करने के लिए बनाई गई एसटीएफ क्राइम ब्रांच पुलिस की मीटिंग एसएसपी आफिस पर आईजी रेंज एस के भगत ने की सूत्रों की माने तो मिंटिंग का मकशद आरोपियों से आगे पूछताछ व कोर्ट में पेश करने को लेकर बैठक की गई।

LIVE TV