
REPORT- KASHINATH
वाराणसीः 500 और 1000 रुपए के जाली नोट होने के चलते भले ही पुरानी करेंसी को बंद कर दिया गया हो लेकिन जाली नोट का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला वाराणसी के सामने आया है।
जहां जिले में एटीएस ने दो लाख दस हजार की जाली भारतीय मुद्रा के साथ अभियुक्त दीपक साहनी को गिरफ्तार किया है, जो पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है. युवक को जाली नोटों के साथ एटीएस वाराणसी द्वारा सुब्रतो चौक कैंट से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ा गया अभियुक्त मालदा पश्चिम बंगाल से नकली भारतीय मुद्रा लेकर हरियाणा जा रहा था। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किया गया युवक तीन माह पहले ही बेतिया जेल से छूटा है।
जानिए क्यों सीएम योगी आदित्यनाथ ने थपथपाई यूपी पूलिस की पीठ! जानें क्या है पूरा मामला
जिसको पुणे जाते समय सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके ऊपर CR NO.1359/19 U/S 489B, 489C IPC के तहत थाना कैंट वाराणसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।।