जानिए क्यों सीएम योगी आदित्यनाथ ने थपथपाई यूपी पूलिस की पीठ! जानें क्या है पूरा मामला

REPORTER- UMESH MISHRA

लखनऊ- पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित शोक परेड में हिस्सा लिया गया। लखनऊ पुलिस लाईन में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की सेवा में तत्पर है।

इस मौके पर सीएम योगी ने कुंभ , लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन और एनकाउंटर पर पुलिस की पीठ भी थपथपाई। वहीं डीजीपी ने कमलेश तिवारी की हत्या में आतंकी और जेहादी कनेक्शन के सवाल पर कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, किसी भी संभावना से इंकार नहीं है।

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में पुलिस के 28453 कर्मियों को प्रोन्नति प्रदान की गई जो एक रिकॉर्ड है। 39 नए थाने 15 नई चौकियों की स्थपना हुई। क्राईम कंट्रोल पर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमारी सरकार अबतक 100 पुरुस्कार घोषित अपराधी पुलिस कार्रवाई में मारे गए।

1631 अपराधी और 752 पुलिस कर्मी कार्रवाई में घायल हुए। 10252 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में कोई संगठित अपराधी जेल से बाहर नहीं है। जो जेल से बाहर हैं वो पुलिस कार्रवाई में मारे गए। हमारे 5 पुलिसकर्मियों की शहादत भी हुई है। 23773 अपराधियों को गैंगस्टर में जेल भेजा गया। 16985 अभियुक्त अपनी ज़मानत निरस्त करा जेल गए।

आतंकियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के साथ एटीएस का बेहतरीन समन्वय है। राज्य में कोई भी आतंकी घटना नहीं हुई है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारी पुलिस जनता के मन मे सुरक्षा की भावना को और मज़बूत करेगी। हमारी सरकार भी पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए हमेशा खड़ी है।

वहीं इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह से कमलेश तिवारी हत्याकांड पर मीडिया ने सवाल पूछा तो डीजीपी ने कहा कि गुजरात में गिरफ्तार आरोपियों को आज लखनऊ लाया जा रहा है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर सघन पूछताछ होगी। जांच के सभी विकल्प खुले हुए हैं । महाराष्ट्र ,गुजरात ,कर्नाटक के डीजीपी और एटीएस से लगातार हम संपर्क में हैं ।

अयोध्या में दीपोत्सव! जानिए क्या होगा इस बार खास, कैसे सजी है राम की पैड़ी

कमलेश तिवारी की हत्या में आतंकी और जेहादी कनेक्शन पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं । गुजरात मॉड्यूल,महाराष्ट्र मॉड्यूल, हरियाणा मॉड्यूल , यूपी मॉड्यूल सब पर काम कर रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि आतंकियों के सेल्फ मोटिवेटेड, स्लीपिंग मॉड्यूल भी होते हैं। हम किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं ।

LIVE TV