
रिपोर्ट-प्रशांत मिश्रा/लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा पर नशे का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते इसकी गिरफ्त में युवा तेजी से आ रहे हैं जिसमें आए दिन पुलिस और एसएसबी की कार्यवाही भी होती है और तस्कर पकड़े भी जाते हैं.
जिसमें एक बार फिर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है जिसमें मुखबिर की सूचना पर भारत से नेपाल ले जाते वक्त ब्राउन सुगर के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल ताजा मामला लखीमपुर खीरी के भारत-नेपाल सीमा के थाना संपूर्णानगर का है जहां पर पुलिस व एस०एस०बी० की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान माल की पुलिया से शातिर अभियुक्त सतनाम सिंह व राज सिंह जो थाना हजारा जनपद पीलीभीत का रहने वाले है.
हरदोई में दुकानदार ने 10 वर्षीय बालिका से किया दुष्कर्म, आरोपी ने दी पीड़ित परिवार को धमकी
जिनको पद्रह ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्राउन शुगर की कीमत 20 लाख रुपये बतायी जा रही है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद मुकदमा कायम कर इन्हे जेल भेज दिया गया है।