
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
महिलाओं और छोटी बच्चियों के संग होने वाले गंभीर अपराधों को लेकर प्रदेश की सरकार भले ही सख्त रुख अपनाने का दवा करें लेकिन उसके बाद भी छोटी छोटी बालिकाओं पर होने वाले अपराध गंभीर अपराध के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरदोई में सामने आया जहां 10 साल की मासूम बालिका के संग पड़ोस के अधेड़ उम्र दुकानदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ पाक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस की हीलाहवाली के कारण दुष्कर्म का आरोपी खुलेआम घूम रहा कर बलात्कार पीड़िता के परिवार को मुकदमे में सुलह करने के लिए धमकाने में जुटा हुआ है। दबंग दुकानदार की धमकी के बाद पीड़ित परिवार और बालिका गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहाँ रहकर पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगा रही है। वही पुलिस की लापरवाही और दुष्कर्म के आरोपी के खुलेआम घूमने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यह 10 साल उम्र की छोटी सी बालिका और इसकी विधवा मां अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी बेटी के साथ हुए दुराचार और उसके बाद पुलिस की हिलाहवाली के चलते अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने आई है। दरअसल माधोगंज थाने के एक गांव में 1 सप्ताह पूर्व एक दबंग दुकानदार बाबू उर्फ़ जगमोहन ने अपने बगल की रहने वाली एक 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
परिवार वालों का आरोप है जब उन्होंने दुष्कर्म की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। उसके बाद से दबंग दुकानदार और उसके घर वालों ने सुलह करने के लिए धमकाना शुरू करके गांव में रहना मुश्किल कर दिया।
हमीरपुर में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने कर दी पत्नी की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
जिसके बाद वह डरी सहमी अपने रिश्तेदारों यहां रह रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस पूरे मामले में दबंग आरोपी की मदद कर रही है जिसकी वजह से दुष्कर्म का आरोपी खुलेआम घूम कर बालिका और उसके परिवार को पूरे मामले में सुलह करने के लिए धमकाने में जुटा हुआ है।
परिवार का आरोप है यही नहीं उसकी मदद कर रहे रिश्तेदारों को भी सुलह करने के लिए धमकाया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही और दुष्कर्म के आरोपी खुलेआम घूमने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।