हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, विपक्ष करेगा सरकार का घेराव

संसद का मानसून सत्र दिल्ली। आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान संसद में 56 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। लोकसभा में 11 और राज्यसभा में 45 बिल पेंडिंग है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण जीएसटी बिल है, जिसे सरकार पास कराना चाह रही है।
संसद सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कश्मीर के हालात, अरुणाचल प्रदेश जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को आड़े हाथ तो लेगा साथ ही विपक्षी दल अभी से सरकार से जवाब की मांग कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने विधेयकों पर सहमति और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक कर गतिरोध न हो इसके लिए अपील की।

संसद का मानसून सत्र : पीएम ने GST के लिए की है अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले, रविवार को लंबे समय से लंबित वस्तु एवं सेवाकर विधेयक (जीएसटी) पर विपक्ष के समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि किस सरकार को इसका श्रेय मिलेगा। कांग्रेस ने अभी इस पर कोई आश्वासन नहीं दिया है। उसका कहना है कि वह विधेयकों का समर्थन उसका गुण-दोष परख कर करेगी।

संसद का मानसून सत्र : विपक्ष इन मुद्दों पर गरजेगा
विपक्ष की ओर से भाजपा पर गैर राजग दलों के शासन वाले राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगाया जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश से कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल काफी उत्साहित हैं।

विपक्ष का कहना है कि वे कश्मीर के घटनाक्रम, देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति, एनएसजी में भारत की उम्मीदवारी का असफल प्रयास जैसे मुद्दों को सदन में उठायेंगे।

आज भाजपा संसदीय दल की बैठक
भाजपा संसदीय दल की भी आज बैठक होगी जिसमें संसद के मानसून सत्र की रणनीति तैयार की जायेगी जिसमें विपक्ष द्वारा अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रम समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरना तय माना जा रहा है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद शाम को राजग के घटक दलों की बैठक भी होगी ।

LIVE TV