
देश में बड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती हैं। वहीं अब कंपनियों ने स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दे रही हैं। जहां ग्राहकों को लुभाने के लिए इसका अपग्रेड वर्जन गोरिल्ला ग्लास 6 भी देना शुरु कर दिया हैं।
आइए जानते हैं किन स्फोमार्नटफोन के साथ आ रहा है कॉर्निंग गोरिल्ला फीचर –
आतंकी हमले के बाद अमेरिका एक्शन पर , ईरान पर लगाया प्रतिबंद…
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 –
देखा जाये तो स्क्रीन प्रोटेक्शन बनाने वाली कंपनी कॉर्निंग ने 2016 में गोरिल्ला ग्लास 5 को लॉन्च किया था। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षा प्रदान करता है। अगर 5 फुट की ऊंचाई से भी फोन को गिराया जाए, तो यह ग्लास को नुकसान पहुंचने की संभावना 80 फीसदी तक कम हो जाती है। वहीं, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग 70 फीसदी स्मार्टफोन में किया जाता है। इतना ही नहीं ये ग्लास स्क्रीन को स्क्रैच से भी बचाता है।
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से होने वाला लाभ –
- अन्य ग्लास के मुकाबले गोरिल्ला ग्लास 5 ज्यादा मजबूत होता है।
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 स्क्रैच रेसिस्टेंट होता है।
- ग्लास 5 दिखने में आकर्षक होता है।
- आम स्क्रीन की तुलना में ज्यादा पतला होता है।
खबरों के मुताबिक शाओमी ने भारतीय बाजार में एमआई ए3 को 12,590 रुपये की कीमत के साथ उतारा है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। साथ ही 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड मिलेगी।
वहीं डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा एमआई ए3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जीबी रैम मिलेगा।
लेकिन फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलेगा। फ्रंट कैमरे के साथ पैनोरमा सेल्फी फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0,जीपीएस, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 4030mAh की बैटरी मिलेगी।
दरअसल चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने रेनो सीरीज के रेनो 10 एक्स जूम के शुरुआती मॉडल को 39,999 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें आपको 93.1% बॉडी टू स्क्रीन रेशियो मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में आपको क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6 मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 640 मिलेगा। फोन में 6जीबी/8 जीबी रैम और 128/256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।