सुब्रमण्यम स्वामी के कांग्रेस नेताओं पर दिए गए बयान पर भड़के निर्मल खत्री, कही ये बात

रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव

आयोध्या-अयोध्या में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के उस बयान पर भड़क उठे जिसमें उन्होंने कहा था कि चिदंबरम के अलावा अभी कई और कांग्रेसी नेता जेल जाने की लाइन में है।

निर्मल खत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम विभिन्न मौकों पर सरकार के खिलाफ अपनी बात को रख रहे थे विशेष तौर पर आर्थिक मंदी को लेकर उन्होंने अपना विश्लेषण भी रखा था जिसके बाद उनको और उनके परिवार को भाजपा सरकार प्रताड़ित कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तो अपने सहयोगी द्रमुक के नेता टेलीकॉम मिनिस्टर ए राजा को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा था लेकिन भाजपा अपनी सरकार में जब अटल जी की सरकार थी तब विभिन्न नेता विभिन्न मंत्रियों पर समय-समय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था लेकिन भाजपा सरकार ने उन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की।

सुब्रमण्यम स्वामी के अली बीवी चालीस चोर के बयान पर निर्मल खत्री ने कहा कि बहुत ही घटिया किस्म का व्यक्ति इस तरह की घटिया नारों का इस्तेमाल करता है।

चौक गये लोग जब पति ने पत्नी को पत्थर से कुचल कर मार डाला, वजह हैं बेहद गंभीर…

उन्होंने कहा कि उनके अली बीबी और 40 चोर भाजपा में है अडानी के रूप में और तमाम अन्य लोग हैं। भाजपा सरकार को उनकी छानबीन करनी चाहिए उनके चेहरों से नकाब हटाना चाहिए।दरअसल अयोध्या पहुंचे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया था कि कई ऐसे कांग्रेसी नेता है जो जेल जाने की लाइन में है और सोनिया गांधी को भी अली बीबी चालीस चोर बताया था।

LIVE TV