
REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR
जौनपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बीजेपी सरकार द्वारा दी जा रही उपलब्धिया गिनाया ।वही मीडिया के सवालो पर कहां कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी कमर कस चुकी है। बीजेपी सभी 13 सीटों पर चुनाव जीत रही है।
कांग्रेस की शहजादी प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी मैदान से पता नहीं कहा गायब हो जातीं हैं और रह रह कर प्रकट हो जातीं हैं, हमलोग चाहतें हैं कि निरन्तर वो मैदान पर बनीं रहें ।
एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बेतवा नदी के टापू पर फंसे 19 ग्रामीणों की बचाई जान
कैबिनेटे मंत्री अनील राजभर ने आजम खान को लेकर अपनें दिये गयें बयान में कहां कि जो जैसा करेगा वैसा भोगेंगा, जैसी करनी वैसी भरनी आजम खान को मिली है-मंत्री अनिल राजभर।
वही कल्याण सिंह के बीजेपी में सामिल होंने पर कहां कि यूपी मे बीजेपी को और मजबूती मिलेंगी वो एक येसे नेता हैं जिन्होंने इतिहास रचा था।