गाजियाबाद में अग्निशमन विभाग के लिए हाईटेक गाड़ियों का उद्घाटन

REPORT- JAWED/GHAZIABAD

गाजियाबाद केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन विभाग के हाईटेक गाड़ियो का सुभारम्भ किया है। वीके सिंह, डीएम, एसएसपी ने हाईटेक गाड़ियो के सुभारम्भ के अवसर पर कहा कि आजकल देखा जा रहा है कि आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिससे बड़े हादसे भी होते है।

उद्घाटन

जबतक फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाती है काफी नुकसान हो जाता है। इन गाड़ियों की मदद से फेक्ट्रियो में लगने वाली आग से काफी राहत मिलेगी।

क्योकि फेक्ट्रियो में केमिकल में आग लगने से आग विकराल रूप धारण कर लेती है और आग बुझने में समय लग जाता है। ये फायर टेंडर की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए एयर के अलावा सभी सामानों से लैस है जो विकराल आग को भी जल्दी बुझाने की क्षमता रखती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अमेठी में शुरू कीं सचल स्वास्थ्य सेवाएं

बल्कि में कहूंगा कि आग लगे ही नही और फायर टेंडर की जरूरत पड़े ही नही । बहरहाल जिला प्रशासन की सराहनीय पहल के चलते फायर टेंडर को मिली हाईटेक गाड़ियो की मदद से आग लगी होने पर जल्द बुझाने में मदद मिलेगी।

 

LIVE TV