राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अमेठी में शुरू कीं सचल स्वास्थ्य सेवाएं
REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI
प्रदेश की आम जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देश तथा प्रदेश दोनों की संयुक्त सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा सचल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. जिसके शहर समूचे उत्तर प्रदेश में 67 वैन भेजी गई है। जिसमें अमेठी जनपद में तीन वैन आई है। यह तीन बैन बारी-बारी से सभी 14 ब्लॉकों में पहुंचकर क्षेत्र की असहाय जनता जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ है। उनको उनके गांव में ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
आपको बता दें कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में नेशनल हेल्थ मिशन अर्थात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त रूप से दोनों सरकारों ने क्षेत्र की जनता को निशुल्क दवा जांच इत्यादि स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए गैर सरकारी संस्थान “क्रिया हेल्थ केयर” को यह जिम्मेदारी सौंपी है जिसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अत्याधुनिक सेवाओं से लैस मोबाइल बैन चलाई जा रही है.
अमेठी में कुल 3 बनाई हुई है जिसमें एक वैन को 4 ब्लॉक दिए गए हैं। एक वैन को 1 दिन में 12 गांव दिए जाते हैं। वह इन 12 गांव में पहुंचकर क्षेत्र की जनता को मुफ्त जांच दवा तथा अन्य चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराती है ।
जब यह मोबाइल बैन अमेठी तहसील के मिश्रौली गांव पहुंची तो वहां के लोगों राहत की सांस लेते हुए खुशी जताई।इस वैन पर रहने वाले जब चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि – “यह सचल सेवा शुरू की गई है।
जिसमें हमको एक ब्लॉक में 12 गांव में जाना होता है जब 12 गांव पूरा हो जाते हैं। तो हमको रिविजिट करना पड़ता है। जिसमें हम यह देखते हैं कि जो दवाइयां हमारे द्वारा दी जा रही हैं ।उससे जनता को लाभ हो रहा है कि नहीं।
हमारे पास 5 स्टाफ है जिसमें एक हमारा पायलट है एक स्टाफ नर्स – रश्मि पांडे तथा कृष्ण कुमार पांडेय हमारे फार्मासिस्ट है इसी के साथ हमारा जो लैब टेक्नीशियन है उसका नाम कृष्णा यादव है हम अभी 5 ब्लॉक में काम कर रहे हैं हमारी जो है. गाड़ी ben-2 है यह 5 ब्लॉकों में चल रही है इसी तरह पूरे जिले में तीन गाड़ियां चल रही हैं.
हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी अनीता की मौत, झूठी साबित हुई सूडा निदेशक उमेश सिंह पर दर्ज FIR
यह बहुत अच्छी चीज है इससे लोगों को सुविधा होती है जो मरीज जो मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पाते हैं काफी बीमार रहते हैं उनके लिए यह सुविधा बहुत अच्छी है हम लोग गांव-गांव जाकर उनको दवाइयां उपलब्ध कराते हैं और जांच होती है हमारे यहां ईसीजी हो जाता है यह सब बहुत अच्छी चीजें हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा।
वहीं पर ग्रामीण चंद्रिका प्रसाद पांडे ने बताया कि कार्य संतोषजनक है ।सचल स्वास्थ्य केंद्र हमारे यहां आया हुआ है मिश्रौली में ।कार्य संतोषजनक चल रहा है। इसके तहत चेकअप हो रहा है टेस्ट हो रहा है और मुफ़्त दवाइयां दी जा रही है। इसकी कोई फीस नहीं है ।यह निशुल्क सरकार की तरफ से है। हमको तो लगता है कार्य संतोषजनक है। जनता का इससे भला होना चाहिए।