
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव/लखनऊ
आलमबाग बस टर्मिनल एक आधुनिक बस स्टेशन है यहां से लंबी दूरी की बस मिलती है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर के लिए यहां रेस्ट रूम बना है।
इस बस स्टेशन का रख रखाव शालीमार ग्रुप करता है। शालीमार ग्रुप के कर्मचारियों से त्रस्त होकर आज आलमबाग बस टर्मिनल के कर्मचारियों ड्राइवर और कंडक्टर ने कार्य का बहिष्कार कर दिया।
बसों को खड़ा कर दिया जिससे बस टर्मिनल पर अफरा तफरी मच गई।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रूपेश ने बताया कि शालीमार के कर्मचारी ए सी प्लांट बंद कर देते हैं.
जिससे रेस्ट रूम में आराम कर रहे ड्राइवर और कंडिक्टर के साथ साथ यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इलाज के अभाव में ललितपुर के महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
आज एक कंडक्टर ए सी प्लांट चालू करने के लिए शालीमार के कर्मचारी से कहने गया.
इस पर उस कर्मचारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगा दिया इस पर हम लोगों ने चक्का जाम कर दिया।