इलाज के अभाव में ललितपुर के महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Report-Brajesh Panth/Lalitpur

ललितपुर के महिला चिकित्सालय में एक प्रसूता की प्रशव के बाद मौत हो जाने से  परिजनों ने जमकर हंगामा काटा,परिजनों ने चिकित्सको पर रुपय मांगने और उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी चिकित्सक पर कार्यबाई की मांग की है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रसूता की मौत

पूरा मामला ललितपुर के जिला माहिला चिकित्सालय का है जहां कल शाम सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिसनारी बाग निवासी महिला माया राजपूत को प्रशव पीड़ा होने पर अस्पताल में लाया गया था । जहां परिजनों का आरोप है की अस्पताल में मौजूद डॉ गीतांजलि ने तीमारदारों से प्रसूता के प्रशव करने के नाम पर 8000 रुपय लिए और ऑपरेशन से प्रशव कराया।

ऑपरेशन के बाद चिकित्सक महिला को छोड़कर चली गयी जिससे प्रसूता की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप यह भी है कि महिला की मौत के तीन घंटे बाद तक डॉक्टरों ने तीमारदारों को इसकी सूचना नही दी।

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में 25000 का शातिर इनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों द्वारा जिला महिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा जिसके बाद मौके भारी पुलिस फोर्स पहुचा और स्थिति को सामान्य किया। वही मामला बढ़ते देख सदर तहसीलदार ,सदर विधयाक राम रतन कुशवाहा सहित कई अधिकारियो ने मौके पर पहुँच कर परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वाशन देते हुए मामला शांत कराया।

LIVE TV