गाजियाबाद में एक करोड़ की दवाइयों की लूट का खुलासा, रात में लूट ली थी कंपनी

REPORT- जावेद चौधरी

गाजियाबादः गाजियाबाद सिहानीगेट थाना इलाके स्थित मेरठ रोड पर एक दवाई कंपनी में 15 अगस्त की रात्रि आठ दस अज्ञात बदमाशों द्वारा एक करोड रुपए से अधिक की दवाइयों की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

गाजियाबाद सिहानीगेट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दवाई कंपनी में हुई 15 अगस्त की रात्रि को डकैती का खुलासा करते हुए 6 डकैतों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपए से अधिक की दवाइयां बरामद की है।

इन बदमाशों द्वारा पूर्व में भी उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बैटरी की कंपनी में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए सभी शातिर किस्म के बदमाश हैं। हालांकि इनके चार अन्य साथी अभी फरार हैं जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लखनऊ से बड़ी खबर : दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

पकड़े गए बदमाशों में एक युवक पूर्व में कम्पनी में ही कार्य करता था। और उसने ही पूरी प्लानिंग तैयार कर अपने साथ अन्य बदमाशों को जोड़ कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

LIVE TV