बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े 3 व्यापारियों से लूटे 50 हजार रुपए, फरार

रिपोर्ट – महेंद्र सिंह

बिजनौर-दिन दहाड़े बेखौफ 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 3 पशु व्यापारीयो से पचास हज़ार रुपए से ज़्यादा लूट कर बदमाशो ने दो व्यापारी के गोली मार दी जिसमें इलाज के दौरान एक व्यापारी की मौत हो गई । दोनो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस बदमाशो की जंगल मे कॉम्बिंग कर रही है।

बिजनौर जिले के थाना चांदपुर इलाके में चांदपुर गजरौला मार्ग पर बागड़पुर गांव के पास बाईक पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने वाजिद और रशीद नाम के पशु व्यापारीयो के गोली मार दी है ।

जिसमे वाजिद की इलाज के दौरान मौत हो गयी है और रशीद घायल हो गया है । अज्ञात बदमाशों ने पचास हज़ार रुपए की लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है ।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के समाने कार्यकर्ताओं ने उड़ाई आदर्श आचार संहिता की धज्जियां!

वाजिद और अन्य दो व्यापारी पशु मेले में पशु को बेचकर अपने गाव घर वापिस जा रहे थे । तभी वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए ।

LIVE TV