
रिपोर्ट – विनीत त्यागी
रुड़की। रुड़की में एक बार फिर हथियारबंद बदमाशों के द्वारा बेखौफ होकर दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। लाखों की इस बड़ी लूट के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी गई है।
आपको बता दें कि भगवानपुर में चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले बाज़ार में ज्वैलर्स के मालिक पर पिस्टल तानते हुए बंधक बनाकर लाखों के कैश सोने और चांदी लूट कर फरार हो गए। एसपी देहात नवनीत सिंह, सीओ मंगलौर सहित पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।
मथुरा-दिल्ली हाईवे पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान
एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि दो बाइक पर चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है साथ ही साथ सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे हैं जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा।