नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 4 लाख नकदी सहित 1 स्मैक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट- अनुराग पाल

रुद्रपुर : जनपद  ऊधम सिह नगर एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत  1 स्मैक तस्कर को 4 लाख रुपये व 200.70 ग्राम स्मेक के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा है|

नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 4 लाख नकदी सहित 1 स्मैक तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया तस्कर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना बिजरी चेनपुर जिला बरेली का रहने वाला  है। पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि स्मेक  जिला बरेली से लेकर यहाँ नानकमत्ता में पप्पू नाम के व्यक्ति को बेचता है।

Jio के ऐलान के बाद शेयर बाजार में दिखी भारी गिरावट…

पुलिस ने 200.70 ग्राम स्मेक और स्मेक से कमाये हुए 4 लाख रुपये व एक मोटरसाइकिल का खुलासा किया है।

पुलिस ने खुलासा कर बताया कि उधमसिंहनगर एसएसपी  द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  1 टीम का गठन किया था। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दिनाक 19 /7/2019 को राकेश गुप्ता निवाशी लखीमपुर खीरी से 200 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया था।

नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 4 लाख नकदी सहित 1 स्मैक तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ में राकेश ने बताया कि नानकमत्ता में वह कई लोगो को स्मेक बेचता था वही उसने बताया कि  सुरेश सक्सेना को भी निवाशी बरेली से स्मेक खरीदकर लाने की बात बताई।

दिल्लीः नेहरू स्टेडियम में सुषमा स्वराज की याद में शोक सभा, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद

थाना अध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में  सुरेश को स्मेक सहित 4 लाख रुपये बरामद किये है। जहाँ पुलिस ने आज रुद्रपुर में खुलासा किया गया है जिसके बाद उसे विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

LIVE TV