
REPORT-जावेद चौधरी/गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी सावन का आखिरी सोमवार को भक्तों की मंदिर में लंबी कतारें लगी। पूजा-अर्चना करने के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है।
हिंदू संस्कृति में सावन के हर सोमवार को गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी है। आज अंतिम सोमवार को आप इन तस्वीरो में देख सकते हैं की दूधेश्वर नाथ मंदिर में किस तरह से भक्त पूजा कर रहे हैं। सभी मन्दिर आये भक्तों ने चारों सोमवार व्रत रखा है।
बता दे कि मान्यता है कि दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन की विशेष पूजा के चलते हुए तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। साथ ही दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है।गाजियाबाद का काफी प्राचीन मन्दिर है और इसकी काफी मान्यता है।
सावन के आखिरी सोमवार को रामघाट के शिवमंदिर में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब
लोग दूर-दूर से सावन के महीने में यहां गंगा जल चढ़ाते आते हैं। साथ ही सोमवार के व्रत रखने के बाद यहां पूजा-अर्चना करते हैं। सोमवार के व्रत और सावन के महीना की पूजा का आज अंतिम सोमवार है। इसलिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ ईद भी मनाई जा रही है।
सावन का आखिरी सोमवार और ईद का त्योहार आज गाजियाबाद में सभी धर्मों में लोगो दुवारा एक साथ मनाया जा रहा है। दोनों त्यौहार एक साथ आने से संयोग माना जा रहा है, कि ईद सावन का आखिरी सोमवार दोनों बड़े त्यौहार एक साथ शांतिपूर्वक मनाए जा रहे हैं। एक दूसरे को लोग बधाई दे रहे हैं।