महिला दरोगा ने बीच सड़क पर की युवती से मारपीट, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट- राहुल कटियार
कानपुर: पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने। हरवंश मोहाल थाने में तैनात दरोगा आकांक्षा ने एक लड़की को सड़क पर पीट दिया। लड़की का कसूर इतना ही था की वह अपनी बीमार बहन को अस्पताल ले जाने की जल्दी में वहाँ चेकिंग के दौरान अपनी गाड़ी से वनवे से जाने लगी जो बात चेकिंग कर रही दरोगा को नागवार लगी।
मारपीट के दौरान बीमार बहन की तबियत और बिगड़ने लगी तो राहगीरों ने गोद में उठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करा कर मामले को शांत कराया तो कुछ ने वीडियो बनाकर वायरल किया । वहीं मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष हरवंश मोहाल ने भी उस लड़की को बुरा भला कहा। वहीं पुलिस के आलाधिकारियों से जब इस मामले में बात करने की कोशिश की तो कुछ बोलने से मना कर दिया।