
रिपोर्ट- नफ़ीस अली
मैनपुरी। प्रदेश में भीड़तंत्र का राज कायम होता जा रहा है मोबलीचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र का है, जहाँ मोबलीचिंग की घटना हुई। गनीमत रही कि पुलिस सही समय पर घटना स्थल पर पहुँच गई, जिससे दोनों आरोपियों की जान बचाई जा सकी जिसके बाद उनको गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहाँ पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पहले तो स्कूल जा रही एक प्राइमरी की छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया। वहीं एक बीएससी की छात्रा के साथ छेड़खानी की उसी समय दोनों आरोपियों को ग्रामीणों की भीड़ ने पकड़ किया और जमकर उसकी पिटाई की जबतक कि वो दोनों अधमरे नहीं हो गए।
सरकारी कर्मचारी दस्तावेजों में कर रहे छेड़छाड़, मीडिया के सामने छिपाते फिरे अपना मुंह
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर उनको मैनपुरी जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिसमें पहला आरोपी जुबैर और दूसरा आरोपी अफसर है।