गाजियाबाद में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में शुक्रवार रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस वारदात में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा फरार हो गया ।

घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान दिल्ली के रहने वाले वकील के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्कूटी और एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।

police encounter

पुलिस के मुताबिक इसने अपराध में हाफ सेंचुरी बना रखी है। गाजियाबाद पुलिस ने बताया की शुक्रवार शाम रूटीन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर दो लोग आते दिखाई दिए।

उनको रोकने पर स्कूटी सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और स्कूटी भगा कर ले गए । पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में वकील नाम के बदमाश की जो दिल्ली का निवासी है और 25,000 का इनामी है।

बकरीद के लिए फर्रुखाबाद में सज गयी बकरों की मंडी, लाखों के बकरे खरीद रहे लोग

उसको गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया । पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि वकील शातिर बदमाश है और इस पर 50 से अधिक मुकदमे कायम है। घटना गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के लिए निटोरा अंडरपास पर हुई।

LIVE TV