हरदोई में रक्षक बने भक्षक, थाना अध्यक्ष पर युवती ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवती ने थाना अध्यक्ष पर शराब पीकर घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया है पीड़ित युवती पुलिस की कार्यशैली से परेशान है और थाना अध्यक्ष के द्वारा सरेआम चोटी पकड़कर हुई बेजती के बाद थाना अध्यक्ष पर कार्यवाही ना होने की दशा में आत्महत्या करने की बात कर रही है।

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आखिर जनता फरियाद किस से करेगी ऐसा ही एक मामला हरदोई के थाना कासिमपुर क्षेत्र के गांव वेहदर खुर्द से आया है जहां गांव की रहने वाली चांदनी शर्मा ने थाना अध्यक्ष कासिमपुर पर आरोप लगाया है कि उसका गांव के ही एक आदमी से दरवाजे की जमीन को लेकर कुछ विवाद था.

SO पर आरोप

विपक्षी थाना अध्यक्ष की बेगार करता है उसकी सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने शराब के नशे में घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की है और पीड़िता की छोटी पकड़ कर घर से खींचते हुए बाहर तक लाए हैं.

पीड़ित चांदनी शर्मा का कहना है कि अगर प्रशासन ने उसकी सुनवाई नहीं की तो वह थाना अध्यक्ष के द्वारा की गई बेज्जती से तंग आकर आत्महत्या कर लेगी पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानांजय सिंह दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद था.

दो पक्ष अगर आपस में लड़ रहे हैं तो थोड़ा बहुत बल प्रयोग करना पड़ेगा महिलाएं थे तो महिला पुलिस के साथ गए थे वहां पर उसी पर कार्यवाही कराई गई है।

खड़ंजा की जगह पड़ी थी उसी को लेकर हमारा विवाद हुआ है तो विपक्षी ने थाना अध्यक्ष को मामले की खबर दे दी थाना अध्यक्ष आए उन्होंने गंदी गंदी गालियां दी उनके मुंह से बदबू भी आ रही थी उन्होंने हमारा हाथ पकड़ा और बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर की तरफ ले गए और हमारे साथ उन्होंने बदतमीजी की और उन्होंने हमारे यह देखिए बाल नोच दिए थे.

हरदोई में आसमानी आफत का कहर ,आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र समेत तीन की मौत

अब भरे समाज में इतनी बेज्जती हो गई है अब क्या हो सकता है भरे समाज में हम तो आत्महत्या कर लेंगे इस दुनिया में हम जीना नहीं चाहते हैं इतनी बेइज्जती के बाद भी हमारी कोई नहीं सुन रहा है हम आत्महत्या कर लेंगे सर थाना अध्यक्ष आए थे बृजेश सिंह थाना कासिमपुर लगता है हमारा कुछ नहीं अब हम आत्महत्या ही कर लेंगे।

सीओ हरियावां के पास हुआ आए थे उसने एप्लीकेशन दिया है वह प्लीकेशन मैंने देखा है दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर के विवाद था दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराई गई है प्रकरण एसडीएम के संज्ञान में है दो पक्षी अगर आपस में लड़ रहे हैं तो तो थोड़ा सा बल प्रयोग करना पड़ेगा वहां पर महिला पुलिस के साथ गए थे कार्यवाही कराई जा रही है।

LIVE TV