हरदोई में आसमानी आफत का कहर ,आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र समेत तीन की मौत
रिपोर्ट:- आदर्श त्रिपाठी
हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। बिजली गिरने से पिता पुत्र समेत तीन की मौत मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम खेत में पिता-पुत्र मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे थे।
तभी बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, साथ में मौजूद एक अन्य की भी चपेट में आने से जान चली गई।
मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र स्थित नेवादा परस का है। यहां के निवासी फदाली (41) के खेत में मक्का की फसल लगी है। फसल छोटी है, जिसे जानवर तहस-नहस करने में लगे थे।
उसी को बचाने के लिए उसने खेत में मचान बनाया था। बुधवार को वे वहीं पर थे। उनका 11 वर्षीय पुत्र आकाश भी खेत पर पहुंच गया। पिता-पुत्र मचान पर बैठे बातें कर रहे थे।
हमीरपुर के जंगल फांसी पर लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
उसी समय बरसात होने लगी तो पड़ोस में ही अपने खेत पर मौजूद उमाशंकर (45) भी फदाली के मचान पर आकर बैठ गए।
तेज बरसात के साथ मचान पर बिजली गिर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पहले तो कोई कुछ समझ ही नहीं पाया, बरसात कम होने पर लोग उधर गए तो जानकारी हुई। परिवारजन भी मौके पर पहुंचे।
वही अपर जिलाधिकारी संजय सिंह के मुताबिक जो भी प्रशासनिक मदद होगी, वह मिलेगी। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।