हॉलीवुड के इन मशहूर कलाकारों का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
एवेंजर्स में आयरन मैन से फेमस एक्चर रॉबर्ट डाउनी जूनियर, थेल्मा एंड लुईस एक्टर ब्रैड पिट और कियानू रीव्स आज पूरी दुनिया में जाना-माना नाम है. इनकी लोकप्रियता किसी की मोहताज नहीं. इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उनके करियर के शुरुआती दिनों का है. इस वीडियो में यह तीनों ही स्टार 1991 की सुपरहिट फिल्म ‘बैकड्राफ्ट’ के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं.
विडियो में ब्रैड पिट और रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, वहीं कियानू रीव्स फिल्ममेकर रॉन हॉवर्ड के साथ ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। ब्रायन मैककैफरी के रोल के लिए ऑडिशन देने के बाद भी इन तीनों में से यह फिल्म किसी को भी नहीं मिली थी। ये रोल विलियम बाडविन ने निभाया था.
धार्मिक नगरी हरिद्वार में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को उठानी पड़ रही है दिक्कतें
बात करें रॉबर्ट डाउनी जूनियर की तो वह हॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो एक फिल्म के लिए 139 करोड़ चार्ज करते हैं। एंडगेम में उन्हें कितनी फीस दी गई इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन खबर है कि साल 2008 से आयरन मैन के रूप में पर्दे पर दिखने वाले रॉबर्ट को काफी मोटी फीस मिली है.
Brad Pitt, Robert Downey Jr. and Keanu Reeves auditioning for Backdraft pic.twitter.com/WlP7nNYAYs
— Eyes On Cinema (@RealEOC) July 29, 2019
वहीं दूसरी तरफ ब्रैड पिट ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में नजर आने वाले हैं। इसे क्वेंटिन टारनटिनो ने निर्देशित किया है। फिल्म में मार्गोट रोबी, दिवंगत अभिनेता ल्यूक पेरी, अल पैचीनो, डकोटा फैनिंग, टिमोथी ओलेयो, एमिल हिर्श, डेमियन लुईस, माइकल मैडसेन, लीना डनहम और कर्ट रसेल ने भी काम किया है। ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ फिल्म को कान फिल्म महोत्सव में छह मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।