धार्मिक नगरी हरिद्वार में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को उठानी पड़ रही है दिक्कतें

रिपोर्ट – संजय पुण्डीर

हरिद्वार : धर्म नगरी हरिद्वार में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सब जगह पानी-पानी हो गया| मूसलाधार बारिश की वजह से जहां देखो वहां  पानी ही पानी यहां तक कि शहर की धड़कन रानीपुर मोड़ और चंद्राचार्य चौक के चारों ओर भी पानी ही पानी था|

धार्मिक नगरी हरिद्वार में देर रात हुई मूसलाधार बारिश

तो  वही ग्राम रावली मेहदूद में पानी जैसे दरिया जी तरह बह रहा हो। कई फ़ीट पानी सड़कों पर जमा था और जरूरतमंद लोग उसमे से निकलकर जाने का प्रयास कर रहे थे|

महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और क्या स्थानीय निवासी भी इसी पानी से निकलकर जाने को मजबूर थे|

बरसात के भरे पानी से चार पहिया वाहन निकले रहे तो दो पहिया वाहन ले कर जाने वालों और पैदल जलभराव को पार करने वालों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो रही थी और वे इसमें गिरते-गिरते बच रहे थे

स्टार्ट अप के लिए भारत और अमेरिका के बीच हुई ये बात, देखिए क्या होगा फायदा

हरिद्वार के क्षेत्रों में बरसात में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है और इस समस्या के निदान का हर बार आश्वासन मिलता है जो कभी भी वास्तविकता में तब्दील नही हो पाता है और क्षेत्र के व्यापारी और निवासी इस त्रासदी को झेलने को विवश हैं।

LIVE TV