
आज कल एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन आ रहे हैं और उनमें एक से एक कलर और नई-नई टेक्नोलॉजी भी आ रहीं हैं | इसी लिस्ट में Redmi K20 Pro ने अपना एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है |

हम बात कर रहे हैं समर हनी व्हाइट कलर वेरिएंट की | Redmi K20 Pro के इस कलर वेरिएंट को फिलहाल चीन में यानी चीनी मार्केट में ही उतारा गया है | पहले इसे कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेसियर ब्लू रंग में उतारा गया था |
अब भारत में ये नया कलर कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी कुछ भी क्लियर नहीं है | Redmi K20 Pro के नए कलर वेरिएंट की बिक्री 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी | इसमें सिर्फ रंग अलग है बाकी इस वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं है |
Redmi K20 Pro Summer Honey White वेरिएंट तीन रियर कैमरे, पॉप-अप सेल्फी सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य फीचर्स के साथ आ रहा है |
Redmi K20 Pro में 6 जीबी रैम+128 जीबी [2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये)], 8 जीबी रैम+128 जीबी [2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये)] और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) है |
फिलहाल, इस कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में जानकारी नहीं उपलब्ध है।
72 साल पहले बंद हुए मंदिर के दरवाजे दुबारा खुलवायेंगे पाक PM इमरान खान !
स्पेसिफिकेशन:-
2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है | डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है |
फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन है | Redmi K20 Pro स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है | इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी imx586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है |
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है |13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है |
4,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है | इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है | इसमें कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट है |
स्टोरेज 256 जीबी तक है | फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7×74.3×8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है |



