जानिए इस छः साल की इस बच्ची ने खरीदा 55 करोड़ का घर , जाने कैसे…

क्या अपने इससे पहले कभी सुना हैं की एक छोटी सी लड़की रातो – रात आमिर बन गई जी हैं ये सच हैं की जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं, उस उम्र एक लड़की अरबपति बन गई है। वहीं एक छः साल की कोरिया की रहने बच्ची ने 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 55 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। यह लड़की एक यूट्यूबर है और इसके यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन यानी 3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

 

जानिए इस बच्ची के बारे में-

बतादें की इस सेलिब्रिटी बच्ची का नाम बोरम और यूट्यूब पर बोरम के दो चैनल हैं जहां वह खिलौनों का रिव्यू करती है। जहां इस बच्ची का एक वीडियो ट्रेंडिंग में रहा है जिसे 376 मिलियन यानी 37.6 करोड़ व्यूज मिले हैं। लेकिन इस वीडियो में बोरम ने किचन के प्लास्टिक के खिलौनों से नूडल्स बना रही है, तभी नूडल्स अचानक से कैमरे पर गिर जाता है।

सरकार की नई पहल ! शिक्षा में लाएगी सुधार, सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग…

देखा जाये तो इस बच्ची ने अपनी कमाई से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 55 करोड़ रुपये में 5 मंजिला घर खरीदा है। जहां यह इमारत 1975 में 258 वर्गमीटर क्षेत्र में बनी है।

वहीं साल 2017 के एक वीडियो में बोरम बता रही है कि उसने पिता के पर्स से पैसे कैसे चुराए। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैमिली कोर्ट ने बोरम के माता-पिता को तलब किया है और काउंसलिंग का आदेश दिया है।

दरअसल यूट्यूब पर बच्चों का स्टारडम बढ़ रहा है। जहां 7 साल का रेयान पिछले सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब स्टार है। लेकिन अपने यूट्यूब चैनल से 22 मिलियन डॉलर यानी करीब 152 करोड़ कमाता है।

 

LIVE TV