तेज़ बहाव में फंसी बस, कई यात्रियों की जान पर बन आई, स्थानीय लोगों ने बचाया !  

रिपोर्ट – अजय सिंह

जम्मू-कश्मीर : शनिवार की सुबह राज्य के विभिन्न जगह में हुई जोरदार बारिश के बाद कई जगहों पर आफत का माहौल बन गया | कठुआ जिला के बिलावर तहसील में उस समय 2 दर्जन से अधिक सवारियों की जान पर बन आई |

जब बरसात के दौरान बिलावर से जम्मू जा रही बस रास्ते में पक्का कोठा नामक जगह पर नाला पार करते समय उसमें फंस गई |

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस जब नाले को पार कर रही थी तो उसमें पानी का जोरदार बहावा आ गया| कहा जा रहा है कि सवारियों ने चालक को पहले भी कहा था कि इस नाले को पार मत करवाना |

 

सेना की कामयाबी ! शोपियां में जैश के टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी सहित दो आतंकियों को किया ढेर…

 

लेकिन उसने नाला पार करने के लिए बस उतार दी | जिससे बस जब नाले के बीच में पहुंची तो पानी के तेज बहाव के कारण नीचे जाने लगी |

 

इस दौरान बस एक किनारे जाकर रुक गई | जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर आ गए और रेस्क्यू करके सवारियों को बाहर निकाला | हालांकि तेज बहाव होने के कारण बस अभी भी वहां पर फंसी हुई थी |

 

LIVE TV