
मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (एसआईडी) ने विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक को क्लीन चिट दे दी है। उनके खिलाफ किसी भी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया है। एसआईडी के एक अधिकारी ने ‘द हिन्दू’ को बताया है कि मुंबई लौटने पर भी जाकिर नाइक को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
धर्म प्रचारक जाकिर नाइक को बड़ी राहत
इस मामले में एसआईडी ने जाकिर के तमाम यट्यूब वीडियो की जांच की है। यह वीडियो देश और विदेश में उनके भाषणों के हैं। एसआईडी उन सबूतों की जांच की कर रही है, जिनके आधार पर जाकिर नाइक का आईएसआईएस से कनेक्शन बताया जा रहा है।
एसआईडी के एक अफसर ने बताया कि धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप जरूर लगा है। हालांकि सिर्फ इस आधार पर भी कोई केस दर्ज नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि हम जाकिर की हर हरकत पर बारीक नजर रखे हुए हैं। जाकिर के उन बयानों की भी जांच की जा रही है, जिसमें वह शेयर मार्केट में पैसा लगाने की बात कर रहे हैं।
जांच में यह बात भी सामने आई है कि जाकिर नाइक के आतंकी कनेक्शन का कोई ठोस आधार नहीं है। ढाका हमले और हैदराबाद में पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकियों से भी उनका कोई ताल्लुक सामने नहीं आया है।
हालांकि जाकिर नाइक ने अपने भाषणों में धार्मिक कानून के साथ ही तालिबान, ओसामा बिन लादेन और आईएसआईएस पर भी बात की है। लेकिन इस आधार पर आतंकियों से उनके कनेक्शन को नहीं जोड़ा जा सकता है। जाकिर नाइक को सोमवार को मुंबई आना था, लेकिन वह अफ्रीका चले गए। हालांकि उनका परिवार मुंबई आ सकता है। यहां मुंबई में जाकिर के सभी संस्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।