पीलीभीत के NH 730 पर देर रात भीषण हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

पीलीभीत के NH 730 पर देर रात भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हाे गई, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने  पहले वाइक को टक्कर मार दी उसके बाद एक कार को भी टक्कर मार दी.

जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये,  जिन्हें जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया गया.

सड़क हादसा

तीनो की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें  हायर ट्रीटमेंट सेंटर ऱेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान  दो  और लोगों की भी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणो ने हाइवे जाम कर दिया.

सूचना  पाते ही मौके पर एस डी एम सदर सहित तीन co व भारी पुलिस बल जाम खुलवाने पहुँचा ग्रामीणो का आरोप है की एक्सीडेंट के एक घंटे बाद तक पुलिस व एम्बुलेंस नही पहुँची.

जिस कारण अफसरों में और ग्रामीणो में नोक झोंक भी हुई हालांकि बाद में ग्रामीणों को समझाने के बाद बमुश्किल जाम को खुलवाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है  घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम मीरपुर के चौराहे की है।

आपको बतादे की थाना गजरौला क्षेत्र के हटुआ बिजलाई के रहने वाले ईश्वरी प्रसाद वाइक से व तैफूल,अकील और यूसुफ कार से पीलीभीत अपने निजी काम को निपटा कर घर बापस आ रहे थे.

राजकुमार राव ने ‘जजमेंटल है क्या’ के डायरेक्शन में कही ये बड़ी बात

तभी रास्ते मे मीरापुर चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी, और वाहन चालक फरार हो गया म्रतक ईश्वरी प्रसाद पैसे से ट्रेलर है और मृतक तैफूल कारपेन्टर एयर अकील कारचालक मकैनिक का काम करते है ये सभी लोग अपना काम निपटा कर घर बापस आ रहे थे.

तभी रास्ते मे अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी जिससे 3 लोगो की मौत हो गई  बताया जा रहा है कि हादसे के एक घंटे बाद तक घटना स्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस नही पहुंची और सभी घायल घटना स्थल पर पड़े तड़फते रहे गुस्साए ग्रामीणो ने हाइवे जाम कर दिया.

सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस बालों ने ग्रामीणों को  समझा बुझा कर व मुश्किल जाम खुल बाया और वाइक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

LIVE TV