जानिए इस लड़की ने ऑडी कार खरीदने के लिए घर में ही छाप डाले पैसे और पहुंच गई शोरूम , फिर हुआ कुछ ऐसा…
नई दिल्ली: आपने बढ़े-बूढ़ों को कई बार ये कहते हुए सुना होगा कि पैसे कमाना कोई बच्चों का खेल नहीं। बात भी सच है पैसे कमाने के लिए दिन-रात एक करना पड़ता है तब जाकर पैसे कमाए जाते हैं। लेकिन एक लड़की ने घर में ही नोट छाप दिए और पहुंच गईऑडी कार खरीदने।चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
दरअसल, जर्मनी के Kaiseralautern की रहने वाली लड़की ने अपने घर में ही मौजूद प्रिंटर पर नोट छाप दिए। इसके बाद वो ऑडी कार के शोरूम में जाकर ऑडी A3 गाड़ी को देखने लगी। लड़की ने गाड़ी को अच्छे से देखा। यही नहीं उसने कार की टेस्ट ड्राइव ( Test Drive ) भी ली।
उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार करने जा रही ये काम
लड़की ने जब शोरूम में गाड़ी की कीमत के बारे में पूछा तो उन्होंने उसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई। लड़की ने डील पक्की कर दी और डीलर को प्रिंटर पर छापे हुए नकली नोट दिए। लेकिन यहां लड़की को डीलर ने पकड़ लिया।
वहीं लड़की ने जैसी ही डीलर को नकली नोट दिए, तो डीलर को पता चल गया कि ये पैसे नकली हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को बताया और लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने लड़की को पकड़ लिया और लड़की के घर तलाशी करने के लिए पहुंचे।
देखा जाये तो यहां पुलिस को प्रिंटर से निकले 13 हजार यूरो के नोट मिले। ये भारतीय करंसी के हिसाब से लगभग 10 लाख रुपये के आसपास है। वहीं जर्मनी के कानून के हिसाब से लड़की को एक साल या फिर उससे ज्यादा सजा हो सकती है। लेकिन इस मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है।