
जेफ और मैकेंजी ने एक साथ अमेजन की नींव रखी। जेफ की कामयाबी के पीछे असल मायने में मैकेंजी का ही हाथ है। दोनों कपल का रिश्ता इतना खूबसूरत था कि एक इंटरव्यू में जेफ ने बताया था कि वह खुद मैकेंजी के लिए अपने पसंद के कपड़े खरीदते हैं।
वहीं मैकेंजी का भी अपने पति के बारे में कहना था कि जेफ सामाजिक हैं। उन्हें लोगों से मिलना अच्छा लगता है। मैकेंजी, जेफ की कंपनी में नौकरी मांगने आई थी और दोनों को मोहब्बत हो गई। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। जेफ उस वक्त इतने अमीर नहीं हुए थे। दोनों ही एक किराए के अपार्टमेंट में रहने लगे।
राहुल ने मोदी से पूछा ये सवाल, ट्रम्प के दावे को लेकर कही ये बात…
मैकेंजी लेखक बनना चाहती थीं। उन्हें पहले से ही अपने दोस्तों के साथ घूमने की जगह कहानियां लिखना पसंद था। कॉलेज के दिनों में मैकेंजी ने अपनी फीस जमा करने के लिए वेटर की नौकरी भी की थी। मैकेंजी की पहली ही किताब बेस्ट सेलर रही। वहीं जेफ जहां अपने व्यवसाय में व्यस्त रहते वहीं मैकेंजी लेखन में व्यस्त रहतीं। जेफ हाल ही में उस वक्त भी सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए जब उन्होंने एक अखबार पर अपनी और लॉरेन सांचेज़ की अंतरगं तस्वीरें छापने की धमकी देने का आरोप लगाया।
बतादें की जेफ बेजोस 55 साल के हैं और उनकी नई गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज़ 49 साल की हैं। लॉरेन सांचेज़ के पति ने ही जेफ के साथ उनकी मुलाकात करवाई थी। जेफ और लॉरेन 14 से भी ज्यादा सालों से एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन रिलेशनशिप में हाल ही में आए हैं। दोनों ही एक प्रोजेक्ट के दौरान इतने करीब आ गए कि एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्त हो गए। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को भरपूर वक्त देने लगे। इसके बाद जेफ ने अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक की घोषणा कर डाली, जिसे वह नौकरी मांगने आते वक्त पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे।
जहां जेफ बेजोस ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ हैं। उनकी लव स्टोरी बेहद रोचक है। जेफ बेजोस का अपनी पत्नी मैकेंज़ी बेजोस से तलाक होने वाला है। 9 जनवरी 2019 को जब इस कपल ने एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की तो दुनियाभर में सुर्खियां बन गई। दरअसल, जेफ और मैकेंजी की लव स्टोरी बेहद खूसबूरत रही है। जेफ का अपनी पत्नी मैकेंजी के अलावा एक पायलट और पूर्व एंकर लॉरेन सांचेज़ के साथ भी अफेयर चल रहा था। इसके बाद उन्होंने दुनिया के सामने अपनी पत्नी से तलाक लेने की घोषणा कर डाली।
दरअसल 4 अप्रैल 2019 को जैसे ही जेफ और मैकेंजी ने तलाक के निर्णय पर सहमति बनने की घोषणा की, अगले ही दिन लॉरेन सांचेज़ और उनके पति ने भी तलाक की अर्जी दे डाली। जेफ बेजोस और मैकेंजी की पहली मुलाकात ऑफिस में हुई थी और तीन महीने के भीतर ही दोनों ने सगाई कर ली थी। वहीं सन्न 1993 में जेफ ने मैकेंजी से विवाह किया। आइए इस कपल की लव स्टोरी से लेकर तलाक और सांचेज़ के साथ रिलेशनशिप पर एक नजर डालते हैं..