
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के केसरीखेड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ से लखनऊ पुलिस ने कई बड़ी बड़ी घटनाओं का खुलासा भी किया है. बीते जनवरी माह में सर्राफा व्यापारी की दुकान में 3 लोगो को गोली मारने के बाद की गई लूट के साथ साथ 2 और घटनाओ का लखनऊ पुलिस ने खुलासा किया है।
कृष्णानगर के केसरीखेड़ा में हुए एनकाउंटर में एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई और तीनो बदमाशों के पैर में गोली लगी और इस एनकाउंटर में 2 सिपाही भी घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे, एक रिवाल्वर और एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।
उत्तर प्रदेश के साथ साथ लखनऊ में भी अपराधियो का बोलबाला था जिसके चलते शनिवार को ही मुख्यमंत्री ने सूबे की पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह को तलब किया था।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने एक बार फिर डीजीपी को फटकार लगाते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के आदेश दिए थे जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी में सुबह 4 बजे एक एनकाउंटर हुआ जिसमे 3 बदमाशो को पैर में गोली लगी।
अनुराग बसु ने कटरीना का उड़ाया मजाक, कटरीना ने दिया ऐसा जवाब…
पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीते दिनों आलमबाग , कृष्णानगर और नाका में घटनाओ को अंजाम देने वाले बदमाश कृष्णानगर में हैं जिनकी सर्विलांस से लोकेशन निकाली गई और घेराबंदी की गई।
एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे तीनो बदमाशो के पैर में गोली लगी वही इस मुठभेड़ में 2 सिपाही भी घायल हुए हैं.
जिनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को एडीजी ज़ोन राजीव कृष्णा ने 75 हज़ार रुपए का इनाम देना का एलान किया।