मुज़फ्फरनगर में किशोरी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, परिवार पर हत्या का आरोप
REPORT-VIJAY KUMAR /MUZAFFARNAGAR
मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को एक 12 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किशोरी के माता-पिता और मामा ने किशोरी के चाचा और दादी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप प्रत्यारोप पर एक ही परिवार के दो पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में काफी देर तक जमकर मारपीट हुई। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा मामले की जाँच में जुट गई है।
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी का है। जहाँ मंगलवार को एक 12 वर्षीय किशोरी ख़ुशी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। किशोरी की माँ और मामा ने किशोरी की दादी और चाचा पर ख़ुशी की हत्या करने का आरोप लगाया। वही चाचा और दादी द्वारा बताया जा रहा है कि ख़ुशी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है।
आरोप प्रत्यारोप के बाद एक ही परिवार के लोग आमने सामने आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में काफी देर तक जमकर मारपीट हुई। काफी देर तक चली मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.
मृतक किशोरी ख़ुशी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जाँच में जुट गई है। वही पुलिस जाँच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।
मोनिका (मृतका की माँ) (हमारी बहुत दिन से लड़ाई हुई थी परिवार के खिलाफ रिपोर्ट भी कराई थी जिस रिपोर्ट में फैसला करा कर मुझे इस घर में भेज दिया था मेरे परिवार के साथ में लड़ाई मेरी लड़की पर सास ससुर दोनों तीनों आंख निकाल कर देख रहे थे जब भी कुछ कहते थे जब भी आंख निकाल लेते थे अभी कुछ दिन पहले एक महीना पहले उसका चाटा मार दिया था.
बाथरूम के ऊपर नाली के ऊपर लड़ाई हुई जो हमारे घर में कोर्ट मैरिज करके आएगी है मुझे इसने बाथरूम में धक्का दिया मैं बच्चों को नहला रही थी मेरी बेटी बाहर आई तो उसके इन्होंने चाटा मारा चांटा मारने के बाद मेरी लड़की ऑलप्लस हो गई मम्मी मैं पुलिस चौकी में जाऊंगी मैं इसके नाम रिपोर्ट लिखूंगी यहां से चलो मेरे पर नहीं रहा जाता.
यहां पर मम्मी मुझसे बर्दाश्त नहीं होता कल यहां पर कोई बात हुई थी फिर भी मैंने अपनी लड़की को ही समझाया आज क्या बात हुई मुझे कुछ नहीं पता स्कूल शाही मेरी लड़की घर में लड़की भी मिली मुझे जो पंखे के तार नहीं निकाल सकती ऊपर बोर्ड में से तरह निकले में हैं उस पंखे के हुक में हमारा हाथ भी नहीं जा सकता पंखे के हुक में फंदा लगा हुआ है 10 साल की घुटने कैसे मर सकते हैं कैसे गिर जाएगी नीचे फर्श पर मुझे अपनी बच्ची के लिए इंसाफ चाहिए खुशी वर्षीय 12 साल की है।
मिर्जापुर के बाबा बूढ़ेनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
हरीश भदौरिया (सीओ सिटी) (मोहल्ला जनकपुरी सिविल लाइन क्षेत्र में एक परिवार द्वारा थाने पर सूचना दी गई है जब अपने घर आए तो अपनी लड़की का शव पंखे पर लटका हुआ देखा जो संधिक लग रहा है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने डेड बॉडी को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवा दिया है जांच की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जांच की जा रही है।