एक बार फिर आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ी मोदी सरकार, खुदरा महंगाई तेजी से…

देश में मई महीने के दौरान औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार सुस्ती रही है. जहां सरकार द्वारा आज (शुक्रवार) जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में 4.32 फीसदी दर्ज की गई थी जो मई में घटकर 3.1 फीसदी रह गई है.

 

 

वहीं देश में औद्यागिक उत्पादन की रफ्तार इस साल मई में पिछले साल के मुकाबले भी सुस्त रही. पिछले वित्त वर्ष के दौरान मई महीने में औद्योगिक उत्पादन में 3.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी जबकि 2019 के अप्रैल और मई महीने के दौरान औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि दर 3.7 फीसदी रही.

जानिए अब सरकारी अफसर गूगल ड्राइव पर नहीं सेव कर सकेगे सीक्रेट दस्तावेज, जारी हुई गाइडलाइन…

बतादें की इसके अलावा खाद्य पदार्थो के दाम में ज्यादा इजाफा होने से जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.18 फीसदी हो गई, जबकि मई में खुदरा महंगाई 3.05 फीसदी दर्ज की गई थी. यह आधिकारिक आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए है. लेकिन सालाना आधार पर इस साल जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल जून में देश में महंगाई दर 4.92 फीसदी दर्ज की गई थी.

दरअसल राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से तैयार आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य महंगाई सूचकांक (सीईपीआई) जून महीने के दौरान बढ़कर 2.17 फीसदी हो गया जो मई में 1.83 फीसदी दर्ज किया गया था.

 

LIVE TV