भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं न्यूजीलैंड के ये पांच खिलाड़ी, सेमीफाइनल जाने होगा क्या…

पहले खिताब का सपना लेकर अपने अभियान की शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

 

 

बतादें की डार्क हॉर्स कहे जाने वाली यह टीम विश्व कप में सबसे ज्यादा छह बार सेमीफाइनल में हारी है। लेकिन साल 2015 में न्यूजीलैंड ने फाइनल तक का सफर तय किया था,  वहीं फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप में कीवी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है।

 

जानिए आख़िरी बार न्यूज़ीलैंड और भारत के मैच में आखिर क्या ख़ास हुआ था…

वहीं कप्तान केन विलियमसन की अगुआई में टीम पहली बार खिताब के लिए पूरी जी-जान लगा देगी। वहीं, दो बार की विश्व विजेता टीम भारत को इस बार विश्व कप का प्रबल दावेदार मान जा रहा है। ऐसे में 1983 और 2011 में विश्व चैंपियन बनी टीम टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के इन पांच खिलाड़ियों के सतर्क रहना होगा।

खबरों के मुताबिक टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान केन विलियमसन पर जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को पहली बार खिताब दिलाने के सपने को साकार करें। मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वह भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में वो दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक औसत 96.20 का है।

दरअसल वर्ल्ड कप में मार्टिन गुप्टिल का नाम ही काफी है। गुप्टिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में दोहरे शतक लगाए हैं। मगर मौजूदा वर्ल्ड कप में उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि, आज के मैच में गुप्टिल पर जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को मजबूत शुरुआत दिलाए। गुप्टिल ने पिछले वर्ल्ड कप में दोहरे शतक लगाए थे।

32 वर्षीय कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन मौजूदा विश्व कप में उनका बल्ला नहीं चला। हालांकि, वह टीम को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर हैं। टीम इंडिया के खिलाफ मुनरो से भी कीवी टीम को काफी उम्मीदें हैं।

 

रॉस टेलर न्यूजीलैंड टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इस विश्व कप में टेलर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतक आए हैं। आज के मुकाबले में देखना होगा कि उनके बल्ले से कितने रन आते हैं। टेलर ने न्यीजीलैंड के लिए 226 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48.32 के औसत से 8287 रन बनाए हैं, जिसमें  20 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 14 विकेट चटकाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। खास तौर से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी इन स्विंग उनका बड़ा हथियार है।

 

LIVE TV