जानिए आख़िरी बार न्यूज़ीलैंड और भारत के मैच में आखिर क्या ख़ास हुआ था…

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 9 जुलाई को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. अभी बात उस मैच की जब भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम आख़िरी बार वन-डे मैच में भिड़ी थी.

 

भारतीय टीम जनवरी-फरवरी 2019 में न्यूज़ीलैंड के दौरे पर थी. इस दौरे पर 5 वन-डे मैच खेले गए थे. सीरीज़ का आख़िरी मैच 3 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला गया था.

विलियमसन आज तक नही टिक पाए हैं कोहली के सामने , जानिए विनिंग पर्सेंटेज का अब तक का हाल…

बतादें की भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. टीम 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में हाल में रिटायरमेंट लिए अंबाती रायडू ने 90 रन बनाए थे.

जहां बैटिंग को उतरी न्यूज़ीलैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और टीम 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. युजवेंद्र चाहल ने 3, मोहम्मद शमी  और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए थे. भारतीय टीम ने इस मैच को 35 रन से जीता था. 90 रन बनाने के लिए रायडू को मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब दिया गया था. पांच मैचों की इस सीरीज़ को भारतीय टीम ने 4-1 से जीता था.

वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैचों भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच होना तय था लेकिन बारिश की वजह से मैच हो नहीं सका था. इस वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में भी भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम भिड़ी थी जिसमें न्यूज़ीलैंड की टीम बीस साबित हुई थी. लेकिन वार्म अप मैच को दूध-भात में गिना जाता है और यह मैच को आधिकारिक रिकॉर्ड्स में जगह नहीं मिलती.

खबरों के मुताबिक इस मैच में भारतीय टीम 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. न्यूज़ीलैंड ने 77 बॉल और 6 विकेट रहते ही इस मैच को जीत लिया था. इस मैच में भारत की ओर से रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए थे और बॉलिंग करते हुए 1 विकेट भी लिया था. वही रवीन्द्र जडेजा जिसे भारत ने अपने आख़िरी लीग मैच में खिलाया और उन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी. उनके सेमीफाइनल में खेलने को लेकर चीजें अभी भी साफ नहीं हैं.

न्यूज़ीलैंड टीम का रिकॉर्ड सेमीफाइनल में बुरा रहा है. न्यूज़ीलैंड की टीम 7वीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. 2019 से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011 और 2015 में सेमीफाइनल खेल चुकी है.

सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड का रिकॉर्ड बहुत बुरा रहा है. 6 सेमीफाइनल खेल चुकी न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ एक बार फाइनल तक पहुंची है. वो साल था 2015. और फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया से हार गई. न्यूज़ीलैंड की टीम आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

 

LIVE TV